Khargone Violence: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी (Ramnavmi) के दिन जुलूस निकालने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हालात को काबू में करने के लिए रविवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं हिंसा के बाद कर्फ्यू झेल रहे खरगौन में अब हालात तेजी से सामान्य होने लगे हैं. इधर लोगों के दिलों में समाई दहशत को कम करने के लिए पुलिस के आलाधिकारी भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. इंदौर रेंज के कमिश्नर सहित इंदौर के आईजी सड़कों पर स्थिति का जायजा लेते नजर आ रहे हैं.
खरगोन में जल्द दिन में कर्फ्यू हटाने का फैसला ले सकती है सरकार
वहीं इंदौर जोन के कमिश्नर ने खरगोन में कर्फ्यू को लेकर कहा है कि, “ फिलहाल रात में कर्फ्यू लगा रहेगा लेकिन जल्द ही प्रशासन दिन में कर्फ्यू हटाने का फैसला ले सकता है.” वहीं शहर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे एसपी ने बताया कि कल भी दिन में दो बार कर्फ्यू में ढील दी गई थी, उन्होंने कहा कि हिंसा के केस में गुजरात से आए 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
खरगोन हिंसा में अब तक 148 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि खरगोन हिंसा में अब तक 44 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि कुल 148 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
खरगोन में रामनवमी पर कैसे भड़की थी हिंसा
बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन शहर के तालाब चौक से एक जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. बीच में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, लेकिन कुछ घंटे बाद हालात खराब हो गए. इसके बाद एहतियातन राज्य सरकार ने वहां कर्फ्यू लगा दिया. लोग 5 दिन से कर्फ्यू में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें