भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दंगा प्रभावित खरगोन (Khargon) शहर में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. कर्फ्यू में भी ढील दी जा रही है. शहर में बुधवार को पहली बार कर्फ्यू में 6 घंटे की ढील दी गई थी. वहीं गुरुवार सुबह भी कर्फ्यू में ढील के तहत सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दी गई. इस संबंध में अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किए हैं. चलिए यहां जानते हैं क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.


हिंसा प्रभावित खरगोन में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद



  • आदेश के अनुसार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खोली जा सकेंगी दुकानें

  • गुरुवार को सुबह 8 से बजे से 12 बजे तक महिला पुरुष दोनों को छूट दी जाएगी.

  •  मेडिकल स्टोर, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकानें खुलेंगी

  • बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटीरियल, मिष्ठान, नमकीन सैलून, खाद बीज और आटा चक्की खुलेगी

  • बैंक व पोस्ट ऑफिस के अलावा गुरुवार से कपड़ा दुकान, कटलरी और ज्वेलरी की दुकानें खोली जा सकेंगी

  • वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा

  • साथ ही यह छूट पेट्रोल पंप पर लागू नहीं होगी.


रामनवमी पर खरगौन में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाया गया था कर्फ्यू


बता दें कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस दौरान कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी और वाहनों में आग लगा दी गई थी. इसके साथ ही लोगों पर पथराव भी किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 153 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 65 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें