Kinner Mahamandaleshwar Hemangi Sakhi: पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Hemangi Sakhi) ने एलान किया है कि वह वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी महादेव (Gyanvapi Mahadev) का आठ अगस्त यानी सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करेंगी. उन्होंने कहा है कि सावन में जलाभिषेक नहीं करेंगे तो कब करेंगे. जबलपुर पहुंची महामंडलेश्वर और देश की पहली किन्नर भागवताचार्य हिमांगी सखी ने कहा कि आठ अगस्त को सावन का आखरी सोमवार है. उस दिन ही वो ज्ञानवापी महादेव (Gyanvapi Mahadev) का जलाभिषेक करेंगी. अगर प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे धरना और प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर जेल जाना पड़े तो वह भी मंजूर है.
खुद का जलाभिषेक भी कर सकती हैं महामंडलेश्वर
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने यहां तक कहा है कि प्रशासन ने अगर ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी तो वे खुद अपना अभिषेक करेंगी क्योंकि किन्नर भी इस धरती पर अर्धनारीश्वर माने जाते हैं. भगवान भोलेनाथ भी अर्धनारीश्वर ही हैं. यदि मुस्लिम समाज को इतने सालों तक वजू करने का अधिकार मिला है, तो क्या हम हिंदू समाज के लोग सावन में भी अपने महादेव का जलाभिषेक नहीं कर सकते हैं.
वृंदावन में किया शास्त्रों का अध्ययन
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाता मुंबई से है. उनके माता-पिता का निधन हो गया और बहन की शादी के बाद वे वृंदावन चली गईं. वहां उन्होंने शास्त्रों का अध्ययन किया और उसके बाद गुरु आज्ञा पर धर्म प्रचार करने वृंदावन छोड़कर मुंबई चली गईं. उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है. अब वे सब छोड़कर हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में जुटी हैं.
उल्लेखनीय है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर कुछ हिंदुओं ने अपना दावा जताया है. उनका दावा है कि इस मस्जिद में शिवलिंग है. यह मामला अदालत में भी विचाराधीन है. जिस पर वाराणसी की एक अदालत सुनवाई कर रही है.