Kisan Credit Card: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी ने किसानों को एक बड़ी सुविधा दी है. राज्य के किसानों को अब 1.60 लाख रुपए तक के किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) सिर्फ 1 घंटे में उपल्बध हो जाएंगे. इसके लिए किसानों को ना ही बैंक और ना ही पटवारी के चक्कर काटने पड़ेंगे बल्कि किसान अपने फोन के जरिए या मध्य प्रदेश ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.


हरदा से शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
बताया जा रहा है कि ये भारतीय रिजर्व बैंक के आरबीआई इनोवेशन हब द्वारा विकसित प्लेटफॉर्म के द्वारा संभव हुआ है. जिसमें सरकार और बैंक दोनों लैंड रिकार्ड और सर्वर होंगे. इसलिए अब किसानों को बैंक और लैंड रिकार्ड में जमीन को बंधक बनाने के लिए अलग-अलग आवदेन नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि आरबीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यूनियन बैंक के साथ मिलकर देश का सबसे पहले हरदा जिले में ये क्रेडिट कार्ड देना शुरू किया है और सबसे पहला क्रेडिट कार्ड किसान शेर सिंह मौर्या को मिला है. वहीं यूनियन बैंक के एमडी और सीईओ ए.मणिमेखलै ने बताया कि, आरबीआईएच का प्लेटफॉर्म खेती किसानी में बिजी किसानों के लिए काफी मददगार होगा, ये उनके वक्त को भी बचाएगा.


MP Weather Update: एमपी में कल तक हो सकती है भारी बारिश, राज्य में अब तक सामान्य से 8 इंच ज्यादा हो चुकी है बरसात


जानिए कितने किसानों को मिला लाभ
मध्य प्रदेश में करीब 1 करोड़ किसान है. जो करीब 1.5 हेक्टेयर के रकबे पर खेती करते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक इन किसानों में सिर्फ 65.48 किसानों को ही ये क्रेडिट कार्ड मिल पाया है. जबकि बाकी किसान इस सुविधा से अभी भी वंचित है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इन किसानों को क्रेडिट कार्ड देना चाहती है. जिससे ये अपनी खेती आसानी से कर पाएं. बचा दें कि बैंको के अनुसार हरदा में सुविधा शुरू करने के बाद वो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा.


Cheetah in KNP: नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा में तैनात हैं दो हाथी, जानिए उनके नाम और काम