Bhopal News: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां बाड़े से खुले जंगल में चीतों को छोड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर दो चीते अग्नि और वायु को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया है. अब पर्यटकों को इन चीतों के दीदार हो सकेंगे, जबकि 22 चीते अभी बाड़े में हैं.
कूनो के मुख्य वन संरक्षक और डायरेक्ट, लायन प्रोजेक्ट उत्तर कुमार शर्मा के अनुसार दोनों नर चीते है जिन्हें जंगल में छोड़ा गया है. दोनों चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनके अलावा भी सभी चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
कूनो में 24 चीते
मालूम हो कि कूनो नेशनल में पार्क में कुल 24 चीते हैं, जिनमें 12 वयस्क, जबकि 12 ही शावक है. इनमें से फिलहाल दो चीतों को ही खुले जंगल में छोड़ा गया है, शेष 22 चीते बाड़े में ही है. इन चीतों को भी क्रमबद्ध तरीके से बाड़े से रिलीज किया जाएगा.
चीता प्रोजेक्ट पर एक नजर
17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए. 26 मार्च 2023 को साशा चीते की किडनी इंफेक्शन से मौत हो गई थी. 27 मार्च 2023 को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया.
23 अप्रैल 2023 को नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत हुई. 9 मई 2023 को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत. 23 मई 2023 ज्वाला ने एक शावक की मौत, 25 मई 2023 को ज्वाला के दो और शावकों की मौत, 11 जुलाई 2023 को मेल चीता तेजस की मौत. 14 जुलाई 2023 को आपसी सूरज की मौत, 02 अगस्त 2023 को मादा चीता धात्री की मौत, 03 जनवरी 2024 को आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया. 16 जनवरी नर चीता शौर्य की मौत.
वहीं 22 जनवरी को ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया. 10 मार्च को चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया. 4 जून को मादा चीता गामिनी का शावक मृत मिला. 5 अगस्त को मादा चीता गामिनी के एक और शाव की मौत. 26 अगस्त को चीते पवन की मौत. 22 नवंबर को चीता निर्वा ने चार शावकों को जन्म दिया. 27 नवंबर को चीता निर्वा के दो शावकों के शव मिले. इस तरह अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 24 चीते हैं, जिनमें 12 वयस्क, 12 शावक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: MP: एमपी में अब पुलिस थानों पर होगी जनसुनवाई, DGP कैलाश मकवाना ने दिए आदेश