Kuno National Park: इस हफ्ते कूनो नेशनल पार्क आने वालों के लिए खुशखबरी... यूं आप भी कर सकते हैं चीतों का दीदार
Kuno National Park: कूनो पार्क के अधिकारियों ने बताया कि सात दिवसीय कूनो फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर पिछले कई महीनों से बाड़ों में बंद चीतों को दोबारा जंगल में छोड़ने का सिलसिला शुरू किया गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में घूमने आने वाले टूरिस्ट अब चीतों का दीदार कर सकेंगे. रविवार यानी 17 दिसंबर को कूनो फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बड़े बाड़े में मौजूद दो चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया है, ताकि फेस्टिवल में आने वाले पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकें. कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया है कि दो चीतों वायु और अग्नि को जंगल में छोड़ा गया है. उन्होंने कहा जो पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे, वह इन चीतों को दीदार कर सकेंगे.
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाकर आठ चीते 17 सिंतबर 2022 को छोड़े गए थे. बाद में दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाए गए थे. वहीं बाद में अलग-अलग कारणों से तीन शावक सहित 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इस वजह से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कूनो प्रबंधन ने 13 अगस्त 2023 तक सभी चीतों को दोबारा क्वारंटीन बाड़े में बंद कर दिया था. अधिकारियों ने बताया है कि अभी बड़े बाड़े में कुल 13 चीते मौजूद हैं. अब रविवार को सात दिवसीय कूनो फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर इन चीतों को दोबारा जंगल में छोड़ने का सिलसिला शुरू किया गया है.
कूनो फेस्टिवल में पर्यटकों को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आने वाले थे, लेकिन अचानक किसी कारण से उनका दौरा निरस्त हो गया और उसके बाद बाकी वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों ने कूनो फेस्टिवल का शुभारंभ किया.
जिले के रानीपुरा गांव में निर्मित की गई कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट (टेंट सिटी) में होने वाले इस महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा. कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास बसाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे. साथ ही पर्यटक हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे.