MP Ladli Utsav Program: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली लक्ष्मी योजना को सफलतापूर्वक से लागू किया जा रहा है. योजना में अब तक लगभग 43 लाख बेटियों को लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव से हो रही है, जो 11 मई तक चलेगी.


इसकी रणनीति व रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में मंत्री समूह समिति की बैठक हुई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह, संचालक महिला बाल विकास राम राव भोंसले और उप सचिव महिला-बाल विकास अजय कटसेरिया उपस्थित थे.


लाडली उत्सव के दौरान होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं


खेल मंत्री सिंधिया ने 2 से 11 मई तक होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुंचाने, होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव भी दिया.


संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपराजिता कार्यक्रम में किशोरियों को लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया. अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह ने बताया कि लाडली उत्सव के दौरान सृजनात्मक स्पर्धाओं, देशी खेलों की प्रतियोगिता, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम किये जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ाए गए बिजली के दाम, जानें- कितना अधिक खर्च करना पड़ेगा और नई दरें कबसे होंगी लागू?


Delhi Airport: दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की ये खास उपलब्धि