MP News: मध्य प्रदेश के 13 हजार गांवों की जमीन है सूखी, कैसे 2024 तक पूरा होगा 'जल जीवन मिशन' का लक्ष्य ?
मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन पूरा होने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है.लेकिन प्रदेश के हजारों गांव ऐसे हैं जिनकी भूमि सूखी है,तो ऐसे में सोचने वाली बात है कि लक्ष्य कैसे पूरा होगा ?
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की भूमि पूरे भारत में अपनी उर्वरक क्षमता के लिए जानी जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश के हजारों गांव ऐसे हैं जो आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन का महत्वपूर्ण स्थान है. प्रदेश में इसे पूरी तरह से दूर करने के लिए मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन पर जोरदार काम किया जा रहा है.
2024 तक सभी गांव में पेयजल उपलब्ध कराने का रखा गया है लक्ष्य
फिलहाल मध्यप्रदेश में जलाभिषेक अभियान भी चलाया जा रहा है. मध्यप्रदेश जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2024 तक सभी गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन मध्यप्रदेश के 12 से 13 हजार गांव ऐसे हैं जहां जमीन भूमिगत जल की अनुपलब्धता के कारण बंजर सी हो गई है. ऐसे गांव एवं ग्राम पंचायतों में 2024 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराना सरकार के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. दरअसल इनको लेकर अभी तक कोई कार्य योजना सुचारू रूप से नहीं बन पाई है.
सिंगल विलेज स्कीम अब तक नहीं बन पाई है
वही रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आयरन व एचडीपी पाइप के रॉ मटेरियल के दामों में खासी बढ़ोतरी होने से टेंडर लेने वाली कंपनियों व ठेकेदारों ने काम की गति घटा दी है.सबसे बड़ी परेशानी उप्र-गुजरात से आने वाली स्किल्ड लेबर व टेक्निकल टीम की है. जो पानी की टंकी, इंटकवेल व ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करती है.यह बात इसलिए बता रहे है क्योंकि मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन का काम 2024 तक 100% पूरा होने में संशय है, क्योंकि 13 हजार गांवों की जमीन में पानी नहीं होने से सिंगल विलेज स्कीम अब तक नहीं बन पाई. हैं देशभर में मिशन एक साथ शुरू होने से ये टीम अपने अपने राज्यों में ही काम करने लगी. इस का असर छह हजार करोड़ से अधिक के कामों पर पड़ रहा है.हालात ये हैं कि पीएचई के बड़े अफसरों को मैदान में जुटना पड़ा. वहीं लापरवाही करने वाली कंपनियों को नोटिस दिए गए हैं.