MP Politics: मध्य प्रदेश में 'मिशन 2023' के लिए नेताओं की तैयारी तेज, धर्म और क्रिकेट के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश
MP News: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पार्टी नेताओं ने कहीं पर धार्मिक कथा तो कहीं पर क्रिकेट टूर्नामेंट करवा कर वोटरों को अपनी तरफ करने की कोशिश शुरू कर दी है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. चुनाव में महज 10-11 महीने ही शेष बचे हैं. ऐसे में चुनाव की आहट होते ही नेताओं ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के नेता धर्म के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने मंत्री विधायकों से हटकर कुछ अलग ही करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश के कई नेता जहां धर्म के सहारे लोगों में अपनी पैठ बना रहे हैं, वहीं शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से यूथ में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने सीएम की बुधनी विधानसभा के रेहटी में अपने दादा-दादी की याद में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का का आयोजन कराया गया. इस टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. वहीं समापन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान व सांसद गौतम गंभीर शामिल हुए. फाइनल मैच बुधनी सिटी यूनाइटेड और भेरुंदा बुल्स के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में युवा यहां पहुंचे थे.
फाइनल मैच बुधनी सिटी यूनाइटेड ने 76 रनों से जीता
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच भेरुंदा बुल्स और बुधनी सिटी यूनाइटेड के बीच खेला गया. मैच के दौरान बुधनी सिटी यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैदान पर बैटिंग करने उतरी टीम बुधनी सिटी यूनाइटेड ने 15 ओवर में 152 रनों की जोरदार पारी खेली. वहीं जवाब में भेरूंदा बुल्स 76 रन ही बना पाई. इसी के साथ टीम बुधनी सिटी यूनाइटेड ने प्रेम सुंदर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता. विजेता बुधनी सिटी यूनाइटेड को एक लाख 51 हजार रुपये की राशि और उप विजेता टीम भेरुंदा बुल्स को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई.
सीहोर से 20 हजार से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं
सीएम ने मीडिया से कहा कि मेरे माता-पिता की स्मृति में पिछले साल से कार्तिकेय ने ही प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का अभियान बुधनी विधानसभा में प्रारंभ किया है. मुझे बहुत प्रसन्नता है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया. दो सौ से ज्यादा टीम इस टूर्नामेंट में आईं. सीएम ने कहा कि लगभग एक महीने तक प्रतियोगिता से पूरे क्षेत्र में आनंद का वातावरण बना रहा . इससे एक नई ऊर्जा और एक नई प्रेरणा हमारे क्षेत्र के बच्चों को मिली. सीएम ने कहा कि एक नई संस्कृति का विकास हम मध्य प्रदेश में कर रहे हैं. आने वाले दिनों में खेलो इंडिया यूथ्स गेम्स भी होने जा रहे हैं. इसके लिए सीएम ने सभी युवाओं को आशीर्वाद भी दिया. आपसो बता दें कि अकेले सीहोर विधानसभा में ही इस बार 20 हजार से अधिक युवा मतदाता जुड़े हैं. इसकी वजह से 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूथ वोटरों की अहम भूमिका रहेगी.
2023 चुनाव के लिए प्रदेश के ये मंत्री और विधायक धर्म के सहारे
- जल ससांधन मंत्री तुलसी सिलावट: इंदौर स्थित सिंगापुर सिटी में 11 से 17 दिसंबर तक कथा वाचक मदनमोहन महाराज की कथा करवाई. इस कथा के दौरान सात से आठ हजार श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचे.
- विधायक संजय शुक्ला: इंदौर के दलाल बाग किला मैदान पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई थी. 24 से 30 नवंबर तक चली इस कथा में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु पहुंचे.
- जजपाल सिंह जज्जी: अशोक नगर के नई कृषि उपज मंडी परिसर में सिंधिया समर्थक विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाई थी. कथा में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचे. जज्जी की सदस्यता हाई कोर्ट ने खत्म कर दी है.
- कृषि मंत्री कमल पटेल: हरदा के आरआर रेसीडेंसी कालोनी इंदौर रोड पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कथा वाचक जया किशोरी की कथा करवाई. सात से 13 दिसंबर तक चली इस कथा में प्रतिदिन 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे. कथा के अंतिम दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे.
- नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह: खुरई के गुलाबरा बगीचा में नौ से 15 दिसंबर तक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कथा वाचक मालवा के संत कमल किशोर नागर की कथा कारवाई थी. कथा के आयोजन में प्रतिदिन 15 से 20 हजार श्रद्धालु शामिल हुए.
- पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव: सागर के गढकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव ने पांच से 12 दिसंबर तक कथा वाचक मलूक पीठाधीश्वर जगदगुरु देवाचार्य राजेन्द्र व्यास की कथा करवाई. कथा के आयोजन में प्रतिदिन 20 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्मलाभ उठाया.
- विधायक राम दांगोरे: पंधाना में विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम ऑफिस के सामने पांच से 11 दिसंबर तक कथा वाचक देवी कृष्णदासी आरती दुबे की कथा करवाई. पांच से 11 दिसंबर तक चले आयोजन में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे.
- कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव: विदिशा के रामलीला मेला परिसर में विधायक शशांक भार्गव ने दीदी ऋचा गोस्वामी की कथा करवाई. 18 से 24 नवंबर तक चले इस आयोजन में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु धर्मलाभ लेने पहुंचे.
- सांसद केपी यादव: गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव भी कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा चुके हैं. 19 से 25 सितंबर तक मोहरी पठान नवीन कृषि उपज मंडी परिसर अशोक नगर में आयोजित कथा में प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे.
- कमलनाथ: धार्मिक आयोजनों की इस श्रृंखला में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ का नाम भी जुड़ने जा रहा है. कमलनाथ जल्द ही अपने गढ़ छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने जा रहे हैं. इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.