MP Assembly Monsoon Session Adjourned: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) 13 सितंबर से शुरू हुआ था जो 17 सितंबर को समाप्त होने वाला था. इसी बीच सदन में कार्यवाही के दौरान आज गुरुवार को विपक्ष ने पोषण आहार योजना (Nutritious Meal Scheme) के कथित घोटाले को लेकर हंगामा किया, सदन में इस हंगामे को देखते हुए मानसून सत्र की कार्यवाही समाप्त होने से दो दिन पहले गुरुवार को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. गुरुवार को प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने पोषण आहार की ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा करने का आह्वान किया. जिसका कांग्रेस के अन्य विधायकों ने भी समर्थन किया.


सदन में कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद विधानसभा मामलों के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही इसके बारे में बयान दे दिया है. हालांकि फिर भी विपक्षी विधायकों ने सदन में हंगामा किया जिसे देखते हुए विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही दोनों पक्षों के सदस्यों ने हंगामा किया. फिर कार्यवाही शून्यकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई. 


सदन के वेल में आ गए कांग्रेस विधायक


फिर प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल के लिए सदन की बैठक हुई जिसमें पोषण आहार योजना का मुद्दा एक बार फिर उठा. इस दौरान कांग्रेस के आदिवासी विधायक पंचलाल मेधा सदन के वेल में आते हुए बोले कि वह पिछले दिन उनके साथ हुए दुर्व्यवहार पर न्याय चाहते हैं. कांग्रेस विधायक मेधा ने दावा किया कि उन्हें पुलिसकर्मियों ने विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार पर रोक दिया और इस दौरान उनके हाथ में चोटें आईं. सदन में बढ़ते नारेबाजी और शोर-शराबे के देखते हुए स्पीकर ने जल्दबाजी में अपने काम को पूरा और फिर सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.


Indore: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छह युवती समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री बरामद


MP News: नामीबिया से स्पेशल विमान से खाली पेट भारत लाए जाएंगे 8 चीते, जानें वजह