Monsoon Session of MP Legislative Assembly: मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के मानसून सत्र की शुरुआत कल से होने जा रही है. इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इधर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष आज रणनीति बनाएगा. रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है. इधर विधानसभा अध्यक्ष ने भी शाम 7.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.


स्पीकर ने बुलाई बैठक
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक शाम 7.30 बजे विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई है. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद के साथ पक्ष-विपक्ष के विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मानसून सत्र के संचालन लेकर चर्चा करेंगे.

पांच दिवसीय सत्र में होगी पांच बैठक
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा. विधानसभा सत्र की पुनरीक्षित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है. पांच दिवसीय विधानसभा काफी हंगामेदार होने के आसार है. पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सीधी के पेशाब कांड की गूंज रहेगी. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी.

गूंजेगा सीधी का पेशाब कांड
सीधी जिले भाजपा नेता व स्थानीय विधायक का प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर नशे की हालत में की गई पेशाब के चलते विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार है. इसके अलावा महाकाल लोक में मूर्तियां टूटने और राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में भी विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.