Madhya Pradesh: जंगली सुअर के फंदे में फंसे तेंदुए की गई जान, तीन शिकारी गिरफ्तार
टेमर भीटा गांव के पास शनिवार को 4 साल के एक नर तेंदुए का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. तेंदुए का शिकार तार का फंदा लगाकर किया गया था.
![Madhya Pradesh: जंगली सुअर के फंदे में फंसे तेंदुए की गई जान, तीन शिकारी गिरफ्तार Madhya Pradesh: Leopard killed in trap of wild pig, three hunters arrested in Jabalpur ann Madhya Pradesh: जंगली सुअर के फंदे में फंसे तेंदुए की गई जान, तीन शिकारी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/55e8cbde73bc0a506d3e3e1e723726e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर के टेमर भीटा गांव के पास शनिवार को 4 साल के एक नर तेंदुए का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. तेंदुए का शिकार तार का फंदा लगाकर किया गया था. दरअसल, ये शिकारी फंदा लगाकर जंगली सुअर, खरगोश या छोटे जानवर को शिकार करते थे किंतु इस बार तेंदुआ ने जाल में फंस गया. टेमर भीटा में एक स्कूल की निर्माणाधीन बॉउंड्रीवाल के पास तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. वन विभाग की टीम तकरीबन चार साल के नर तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए वेटरनरी कॉलेज लेकर आई,जहां जांच में पाया गया कि तेंदुए का शिकार किया गया है. यह जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से तेंदुए का शिकार करने वाले शिकारियों की तलाश शुरू की गई.
वन विभाग ने तीन शिकारियों को पकड़ा
प्रशिक्षित डॉग की निशानदेही पर जबलपुर वन विभाग के अमले ने कुछ ही घंटों में टेमर भीटा गांव में रहने वाले तीन शिकारियों मुन्ना बैगा, प्रमोद बैगा और छोटू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. इन शिकारियों ने एक निजी स्कूल की दीवार के किनारे तार का फंदा लगाया हुआ था. जबलपुर के रेंजर एम एल बरकड़े ने बताया कि
तीनों ही शिकारियों ने तार का फंदा लगाने की बात भी कबूली कर ली है. पूछताछ में वन विभाग की टीम को उन्होंने बताया कि खरगोश, जंगली सूअर और कई अन्य छोटे जानवरों का शिकार करने के लिए वह तार का फंदा लगाते थे लेकिन शनिवार को धोखे से इसी तार के फंदे तेंदुआ फंस गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल वन विभाग की टीम ने तीनों ही शिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)