देवास: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) से लगे पालनगर और नागदा के जंगलों में तेंदुए (Leopard) के पैरों के निशान मिलने के बाद दहशत का माहौल है. वन विभाग ने पुष्टि करते हुए लोगों को गाइडलाइन (Guideline) जारी करते हुए खेत में अकेले नहीं जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं ग्रामीण काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.


किसानों और ग्रामीणों को जंगल मे अकेले नहीं जाने की दी गई हिदायत


पाल नगर और नागदा के बीच जंगल में सिंचाई कर रहे राजेश पटेल नामक किसान को तेंदुआ दिखा था, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग के रेंजर डीएस चौहान कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद मौके से मिले पद चिन्हों के आधार पर तेंदुए की पुष्टि हो गई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जो पगमार्क (पद चिन्ह) मौके पर मिले हैं, वह तेंदुए के हैं, इसलिए किसानों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को भी तेंदुए के क्षेत्र में होने की पुष्टि की खबर दे दी गई है. सभी को हिदायत देते हुए बताया गया है कि कोई भी अकेले जंगल नहीं जाए.




वन विभाग चला रहा सर्चिंग अभियान


किसानों से कहा गया है कि वे समूह बनाकर जंगल में जाएं तथा अपनी सुरक्षा के लिए लाठी, और अन्य जरूरी सामान साथ में रखें. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी सर्चिंग के लिए कुछ कर्मचारियों को भेजा जा रहा है. यदि किसी इलाके में फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलती है तो वहां पर अधिक संख्या में बल लगाकर सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा. 




Indore Bio CNG Plant: इंदौर के Bio-CNG प्लांट का प्रधानमंत्री 19 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, 150 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण


फसलों को नुकसान की आशंका जताई


गांव के ही किसान राकेश पटेल के मुताबिक रात के समय बिजली विभाग द्वारा बिजली सप्लाई की जा रही है. बिजली विभाग से दिन में सप्लाई देने की मांग उठाई गई है. वर्तमान समय में गेहूं की फसल को पानी देना बेहद जरूरी है. कुछ किसान तेंदुए के कारण सिंचाई भी नहीं कर पा रहे है. ऐसी स्थिति में यदि फसलों को सही समय पर पानी नहीं दिया गया तो सिंचाई की कमी के कारण फसलों में नुकसान भी हो सकता है. इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों से भी तेंदुए को तुरंत पकड़ने की मांग की गई है.


रहवासी इलाकों में भी खतरा बढ़ा


जहां पर तेंदुआ दिखाई दिया है वहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर रहवासी इलाका है. ऐसी स्थिति में लोग काफी दहशत में है. अभी ये पता नहीं चल पाया कि तेंदुआ कितना बड़ा है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी किसान के मुताबिक तेंदुआ बड़ा था और वह झाड़ियों के पीछे हलचल मचा रहा था. इस दौरान उनकी निगाह उस पर पड़ गई थी.


ये भी पढ़ें


Hijab Controversy: प्रज्ञा ठाकुर ने Hijab को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- महिलाएं घरों में हिजाब पहनकर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं