ABP Cvoter Survey:  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 भी इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. इलेक्शन से पहले ही प्रदेश के बड़े नेताओं में काफी खींचतान देखने को मिली. कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस में शामिल होने चले गए तो कभी कांग्रेस के दिग्ग्ज नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में आने की अटकलें लगने लगीं. जाहिर है, राज्य में दोनों पार्टियों का खासा प्रभाव है. 


ऐसे में मध्य प्रदेश की जनता को यह तय करना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में 29 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार को जिताएगी. बात साल 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो 29 में से 28 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में आई थीं. वहीं, कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से बेटे नकुलनाथ ने अपनी कुर्सी बचा ली थी और कांग्रेस के पास एक सीट गई थी. 


मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?
अब 2024 के आम चुनाव में जनता का झुकाव किस तरफ है, यह जानने के लिए एबीपी के लिए सीवोटर ने सर्वे किया, जिसके परिणाम सामने आ गए हैं. ये आंकडे़ भी पिछली बार के रिजल्ट से कुछ मिलते जुलते हैं. इस बार भी जनता का मानना है कि बीजेपी को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य दलों के हाथ खाली रह सकते हैं. 


स्रोत- सी वोटर
मध्य प्रदेश- 29 सीट
बीजेपी- 28 सीटें
इंडिया गठबंधन -1 सीट
अन्य - 0 सीट


बीजेपी और कांग्रेस को कितना वोटिंग परसेंट?
अब बात वोट शेयर की करें तो मध्य प्रदेश की जनता की राय है कि इस बार बीजेपी को 58 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास 41 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. अन्य को भी एक परसेंट वोट मिलने की संभावना है. 


लगभग कुछ ऐसा ही आंकड़ा 2019 के लोकसभा परिणामों में देखा गया जहां बीजेपी के खाते में 58 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं, कांग्रेस को 34.5 परसेंट वोट मिले थे. जनता की राय में इस बार इंडिया गठबंधन को कुछ प्रतिशत वोट ज्यादा मिल सकते हैं.


स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 58 फीसदी वोट शेयर
इंडिया गठबंधन- 41 फीसदी वोट शेयर
अन्य- 1 फीसदी वोट शेयर


डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती पर नकुलनाथ का केंद्र पर निशाना, गुमराह करने का लगाया आरोप