Madhya Pradesh: कांग्रेस या BJP...मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में किसका बजेगा डंका? CNX के सर्वे में बड़ा खुलासा
India TV CNX Survey: इंडिया टीवी-सीएनएक्स का जुलाई में मध्य प्रदेश को लेकर एक सर्वे सामने आया. इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि अगर मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव होते तो एमपी की 29 सीटें किसके खाते में जातीं.
Lok Sabha Elections 2024: साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके बाद कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 आ जाएंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद अहम समय चल रहा है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें से 28 पर बीजेपी के सांसद हैं और एक सीट, छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है. इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ लोकसभा सांसद हैं. चुनावी माहौल के बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स का एक सर्वे सामने आया, जिसमें इस सवाल पर जनता की राय ली गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
सर्वे में पाया गया कि आज लोकसभा चुनाव होने पर मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को 51 प्रतिशत वोट दे सकती है. वहीं, कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा, अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जा सकते हैं. ऐसे में यह देखा जा सकता है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीब 12 फीसदी का वोट गैप है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट लाकर केंद्र में सरकार बनाएगी. इस ओपिनियन पोल के आंकड़े कुछ ऐसा ही दिखा रहे हैं.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के पास कितनी?
अगर क्षेत्रवार बात की जाए तो मध्य प्रदेश सर्वे के अनुसार बघेलखंड की 8 सीटों में से 6 बीजेपी के पास जा सकती हैं, जबकि 2 कांग्रेस को मिलने के आसार हैं. वहीं, भोपाल मंडल में तीनों सीटें पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. जनता की राय के मुताबिक चंबल की 4 सीटों में से तीन मबीजेपी को और एक सीट कांग्रेस को जाती दिख रही है. इसके अलावा, महाकौशल रीजन में चार सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के पास तो मालवा में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. वहीं, निमाड़ में भी चार सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है.
ओवर ऑल देखा जाए तो मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 बीजेपी के खाते में और पांच कांग्रेस के पास जाती दिख रही हैं. जबकि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास 28 सीटें और कांग्रेस के खाते में केवल एक ही सीट थी.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में गुजरात मॉडल की तर्ज पर होगी वाहनों की चेकिंग, चेकपोस्ट पर यात्रियों को होगी आसानी