Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 24 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी भी मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है. इस बीच एमपी के सियासी हल्कों में खबरें हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का लोकसभा चुनाव लड़ना तय नहीं है. माना जा रहा है कि कमलनाथ की जगह उनके बेटे नकुलनाथ इस बार भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. ऐसे में कमलनाथ का चुनाव लड़ना मुश्किल लड़ रहा है. पिछले दिनों नकुलनाथ ने इसको लेकर साफ भी किया था कि उनके पिता कमलनाथ नहीं बल्कि वह ही छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
पिछली बार जीते थे नकुलनाथ
वहीं पिछले चुनाव पर नजर डालें तो कांग्रेस को सिर्फ यहीं छिंदवाड़ा से ही जीत मिली थी. यहां से नकुलनाथ ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के नत्थन शाह कवरेती को 37 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
दिग्विजय सिंह पर भी सस्पेंस
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो एमपी में दिग्विजय सिंह के भी चुनाव लड़ने की भी उम्मीद कम ही जताई जा रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद हैं और लोकसभा चुनाव लड़ते नहीं दिख रहे. पिछला लोकसभा चुनाव भोपाल से हार गए थे.
प्रज्ञा ठाकुर से हारे थे दिग्विजय सिंह
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने राजधानी भोपाल से लोकसभा का टिकट दिया था. वहीं बीजेपी ने यहां से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रत्याशी बनाया था. वहीं प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को हराकर सबको चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें