'कांग्रेस औरंगजेब के जजिया कर को जबरन...', MP में बोले CM योगी आदित्यनाथ
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सिंधिया परिवार को इसलिए सम्मान देते हैं क्योंकि राजमाता का पूरा जीवन इस समाज और देश के लिए था.
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए विरासत टैक्स का भी जिक्र किया और कहा कि एक तरफ पीएम मोदी विरासत को बचाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस विरासत टैक्स की बात कर रही है.
एमपी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा होगा. औरंगजेब ने एक कर लगाया था, जज़िया कर. आज कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में जजिया कर की बात करती है. यह जजिया कर विरासत टैक्स के समान है''.
सिंधिया परिवार को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ''पीएम मोदी कहते हैं विरासत का सम्मान होना चाहिए. ये विरासत का सम्मान ही है कि हम अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए 500 सालों से आंदोलन करते रहे. ये विरासत का ही सम्मान है कि हमने सिंधिया परिवार को मेरी पीठ की ओर से सम्मान दिया गया. ये इसलिए क्योंकि उस वक्त अफगानों के हमलों को सिंधिया परिवार ने धकेल कर बाहर निकाला''.
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Ashok Nagar, UP CM Yogi Adityanath said, "You must have seen the Congress manifesto... Aurangzeb had imposed a tax, Jaziya tax. Today Congress also talks about the Jaziya tax in its manifesto. This Jaziya tax is the same as… pic.twitter.com/Zti9mZh219
— ANI (@ANI) May 4, 2024
उन्होंने कहा, ''हम सिंधिया परिवार को इसलिए सम्मान दे रहे हैं क्योंकि राजमाता का पूरा जीवन इस समाज और देश के लिए था. रामजन्मभूमि के लिए था और इस मूवमेंट को उन्होंने शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अपना पूरा योगदान दिया था.
विरासत टैक्स को लेकर CM योगी का कांग्रेस पर हमला
मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''एक तरफ पीएम मोदी जी कहते हैं कि गुलामी को समाप्त करेंगे लेकिन विरासत का सम्मान करेंगे और दूसरी तरफ कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कहती है कि हम विरासत टैक्स लगाएंगे. इन चीजों को तो आप भूल ही जाइए कि आगे कोई राममंदिर या कृष्ण जन्मभूमि या भोजराज मंदिर की बात करेगा. वो आपके पूर्वजों के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को भी छीन लेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा ये भी कहा, ''राहुल गांधी कहते हैं कि वो सर्वे कराएंगे. एक्सरे कराकर ये उनमें से आधी संपत्ति ले लेंगे और कहेंगे कि ये हमारा विरासत टैक्स है. क्या आप इसे देंगे क्या? कांग्रेस औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहती है. क्या आप इसे स्वीकार करेंगे? कोई भारतीय इसे स्वीकर नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें:
'ये बहन-बेटी के नहीं होते...', प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर बोले CM मोहन यादव