MP News: जबलपुर में वोटर आईडी बनाने के एवज में मांगी जा रही रिश्वत, लोकायुक्त ने बीएलओ को दबोच
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने 2500 रुपए रिश्वत लेते बीएलओ को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है. आरोपी बीएलओ ने वोटर कार्ड बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
Mp News: एमपी को यूं ही अजब- गजब नहीं कहा जाता है. अभी तक आपने वोटर्स को पैसे खिलाने के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन शायद यह पहली बार सुन रहे होंगे. जब मतदाता से वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाने के लिए रिश्वत ली गई हो. एक ऐसा मामला जबलपुर से सामने आया है. यहां लोकायुक्त टीम ने 2500 रूपए रिश्वत बीएलओ (Booth Lewel Officer) को गिरफ्तार किया है. बताया गया बीएलओ ने वोटर आईडी कार्ड बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
25 सौ रुपए में हुई थी डील
मामला जबलपुर के अधारताल इलाके का है, जहां पर एक बीएलओ विशाली राम कोल को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.बूथ लेवल ऑफिसर वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.बाद में सौदा ढाई हजार रुपए में तय हुआ. शिकायतकर्ता का नाम अहफाज है,जो कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में रहते हैं.
ये है मामला
दरअसल, शासकीय प्राथमिक शाला अधारताल में शासन की तरफ से वोटर आईडी बनवाने के लिए सोमवार को कैंप लगाया गया था. इस कैंप में अहफाज पिता वकील खान उम्र 33 साल भी पहुंचे. वोटर आईडी बनवाने के दौरान विशाली राम कोल ने उनके दस्तावेज में कई तरह की आपत्तियां बता दी.इसके बाद अहफाज ने बीएलओ से निवेदन किया कि उसका वोटर आईडी कार्ड किसी तरह से बनवा दिया जाए.वोटर आईडी के लिए रिश्वत का सौदा 2500 रुपए में तय हुआ.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता अहफाज खान ने सोमवार की शाम को लोकायुक्त कार्यालय जाकर एसपी संजय साहू से शिकायत की.लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच करने के बाद नोट से रंगे ढाई हजार रुपए शिकायतकर्ता को दिए.मंगलवार की शाम शासकीय प्राथमिक शाला में विशाली राम कोल पहले से ही बैठे हुए थे.जैसे ही शिकायतकर्ता ने उन्हें रिश्वत के ढाई हजार रुपए दिए,तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें