MP Congress News: सोमवार को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष (MP Congress Woman President) विभा पटेल (Vibha Patel) ने बीजेपी (BJP) के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) पर जबानाी हमला किया है. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang), संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) और विजय शाह (Vijay Shah) पर भी कई आरोप लगाए हैं. 


मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व महापौर विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि मोदी सरकार के मंत्री शालीनता और गरिमा भूलते जा रहे हैं. राजनीतिक मर्यादा और भाषा के चरित्र का भी इन्हें अहसास नहीं है, यही कारण है कि वे अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का वायरल वीडियो है. 


इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कर्जमाफी पर चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लेते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं. विभा पटेल ने कहा कि कुलस्ते का ये आचरण बेशर्मी का प्रतीक है. उन्हें तत्काल कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ कमलनाथ से माफी मांगना चाहिए. 


अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार तय- विभा पटेल


विभा पटेल ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं, कुलस्ते के अलावा प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कुछ मंत्री जैसे नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, उषा ठाकुर, विजय शाह आदि भी कई बार असभ्य शब्दों और अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से बौखला गए हैं. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है. जनता इन्हें कुर्सी से बेदखली करेगी. कुर्सी प्रेम में भाजपाई अमर्यादित आचरण कर रहे हैं, जिसकी दूषित मानसिकता अब उजागर हो रही है.


विभा पटेल ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप


महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि बीजेपी वालों को जानना होगा कि भारत विविधता में एकता का देश है जहां विभिन्न संप्रदायों, जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. भारत को विविधता में एकता का देश भी कहा जाता है, क्योंकि एक ही समाज में रहने के लिए लोगों के विभिन्न समूह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. विविधता में एकता ही भारत की ताकत बन गई है. राजनीतिक व्यक्ति सामाजिक शिष्टाचार की गरिमा का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन ये गुण बीजेपी वालों में दिखाई नहीं देता.


यह भी पढ़ें:


MP: BJP की 1996 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की फोटो वायरल! तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिखे ये दिग्गज नेता