Sehore Crime News: सीहोर में मामूली विवाद पर युवक को दी तालिबानी सजा! कार में सीट बेल्ट से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत
MP News: सीहोर जिले में एक युवक को दो लड़कों ने मामूली कहासुनी में कार के सीट बेल्ट से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Sehore Crime News: सीहोर में मामूली विवाद पर युवक को दी तालिबानी सजा! कार में सीट बेल्ट से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत Madhya Pradesh man dies after tying him in car and dragging him in Sehore 2 Accused Arrested ANN Sehore Crime News: सीहोर में मामूली विवाद पर युवक को दी तालिबानी सजा! कार में सीट बेल्ट से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/f8a1f86ca67f6cda7552d1f8ac3f677d1700629886038432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में तालिबान अंदाज में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक को कार के सीट बेल्ट से बांधकर कई किलोमीटर घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना भोपाल-ब्यावरा मार्ग की है. इस घटना के दौरान पुलिस की डॉयल 100 ने कई किलोमीटर तक कार का पीछा कर उसे रोका. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
भोपाल के गोविंदपुरा निवासी 35 वर्षीय संदीप नकवाल 29 नवंबर को ट्रेन से अजमेर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां संदीप की मुलाकात भोपाल निवासी संजीव से हुई. कार्यक्रम के बाद दोनों का कार से भोपाल आना तय हुआ. इस बीच रास्ते में संदीप और संजीव ने कार ड्राइवर के साथ शराब पी. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप नकवाल को संजीव ने कार के सीट बेल्ट से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पीछा कर रोकी कार
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने श्यामपुर-ब्यावरा मार्ग पर एक कार में युवक को घसीटते हुए देखा, जिसकी सूचना डॉयल 100 को दी. श्यामपुर की डॉयल 100 सक्रिय हुई और कई किलोमीटर तक कार का पीछा किया. इसके बाद डॉयल 100 ने कार को नाके पर घेर लिया. पुलिस ने बेल्ट में फंसे संदीप नकवाल को बाहर निकाला. इसके बाद कार चला रहे राजेश चिराड़ और पीछे की सीट पर बैठे संजीव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों शराब के नशे में धुत्त थे.
भोपाल ले जाया गया शव
वहीं मृतक युवक का शव जिला अस्पताल लाने की बजाए भोपाल भेजा गया, जहां हमीदिया अस्पताल में चार डॉक्टरों की टीम ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम किया. पुलिस के अनुसार मृतक युवक मजदूरी का काम करता था. पिता विज्ञान भवन में नौकरी करते थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. मृतक युवक को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी. नौकरी मिलने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)