(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: चित्रकूट में होगा मंदाकिनी और नर्मदा का मिलन, सीएम शिवराज बोले- डैम बनाकर लाया जाएगा पानी
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट में कहा कि मंदाकिनी नदी को नर्मदा जल से सदानीरा बनाने के लिए डैम (Dam) बनाया जाएगा. करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से ये प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा.
Madhya Pradesh Narmada River Water in Chitrakoot: चित्रकूट में अब मंदाकिनी (Mandakini) और नर्मदा (Narmada) नदियों का मिलन होगा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने इसके लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की घोषणा की है. करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से ये प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चित्रकूट (Chitrakoot) में कहा कि मंदाकिनी नदी को नर्मदा जल से सदानीरा बनाने के लिए पिंडरा में पयस्वनी नदी पर 243.79 करोड़ की लागत से डैम (Dam) बनाया जाएगा. डैम को बरगी की दाईं तट नहर से जोड़ते हुए नर्मदा का जल मंदाकिनी नदी तक पहुंचाया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि जल संसाधन विभाग को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी रामनवमी
रामनवमी को गौरव दिवस के रूप में मनाने चित्रकूट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदाकिनी की स्वच्छता और धर्मनगरी के बहुमुखी विकास का संकल्प लेते हुए कहा कि चित्रकूट में रामनवमी अब हर वर्ष गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी. उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के विकास के लिए 127 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा की.
मंजूर की गई हैं कई परियोजनाएं
सीएम शिवराज ने बताया कि मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिए 30 करोड़ 9 लाख का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है. इसके साथ तट पर सुंदर घाट बनाए जाएंगे, सीसी रोड निर्माण के लिए 49 करोड़ 39 लाख और शहर में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए 62 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है. सीएम ने बताया कि अमृत योजना के लिए 12 करोड़ के कार्य मंजूर किए जाने हैं. तुलसी मार्ग पर वन विभाग परिसर में 2 करोड़ का सामुदायिक भवन और 23 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. भूमिगत बिजली लाइन के लिए भी प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है.
ये भी पढ़ें: