Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल व युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मन की बात संबोधन पर केन्द्रित किताबों का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब दुनिया के देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे देश में वेद रच दिए गए थे, लेकिन एक कालखंड आया जब हम पराधीन हो गए और स्वतंत्रता के बाद जो सरकार आई उसकी दृष्टि में राष्ट्र प्रथम नहीं था. भारत की पहचान घोटालों से होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला है, आज दुनिया कह रही है कि ये दौर भारत का है. मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में दुनिया ने देखी हमारी ताकत
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध में हमारे देश के बच्चे फंसे थे. लेकिन जब हमारे प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के प्रधानमंत्री को फोन करके कहा कि जब भारत के बच्चे निकले तो उस समय युद्ध बंद हो जाना चाहिए, परिणाम ये हुआ कि जब बच्चे तिरंगा लेकर निकले तो युद्ध रोक दिया गया. ये भारत की ताकत है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्धशाली और ताकतवर भारत का निर्माण हो रहा है.

देश वंशवाद की राजनीति से बाहर आया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम सबके चहेते दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का विमोचन कर रहे हैं. देश को तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति से बाहर निकाल कर विकासवाद की ओर मोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है. पूरी दुनिया में महिलाओं के नेतृत्व में विकास की बात यदि किसी ने की तो प्रधानमंत्री ने की, दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट और सबसे ज्यादा महिला स्व सहायता समूह भारत में है. यह दर्शाता है कि भारत महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने मेट्रो मॉडल कोच का किया उद्घाटन, कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक बढ़ाएंगे