MP Weather Update: जबलपुर सहित राज्य के कई जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, जान लें अपने इलाके का हाल
Weather In MP: मौसम विभाग के अनुसार शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. जिसमें रीवा, शहडोल, जबलपुर और चंबल संभागों के अधिकांश जिले शामिल हैं.
MP Weather Update Today: जबलपुर (Jabalpur) सहित महाकोशल और विंध्य के अधिकांश जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जबलपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश (Rain) होने लगी. नरसिंहपुर में सुबह-सुबह बारिश हुई. वहीं शहडोल, बालाघाट और नरसिंहपुर में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ कटनी, मंडला, अनूपपुर में भी बादल छाए हुए हैं. दमोह में हल्की धूप खिली हुई है. कई दिनों से जबलपुर में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा था, लेकिन बुधवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो बारिश हो रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से दिन के तापमान में कमी आएगी.
जबलपुर पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज सर्द-गरम हो चला था. दिन में हल्की गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास हो रहा है. फिजाओं में घुली रात की ठंडक का असर हर सुबह होता रहा था, लेकिन धूप निकलने के बाद ठंड का असर कम होता चला गया. बीते दिनों सुबह 10 बजे के बाद ही धूप की तपिश चुभने लगती थी. वहीं रात में अब भी ठंडक महसूस की जा रही है.
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान होशंगाबाद संभाग के जिलों में विशेष रूप से बढ़ गया. रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी बढ़ गया. शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. ग्वालियर और इंदौर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.5°C रायसेन में दर्ज किया.
मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना कुछ स्थानों पर शहडोल संभाग के जिलों में बनी हुई है. कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं चंबल संभागों के अधिकांश जिलों में तथा दतिया एवं ग्वालियर जिलों में बनी हुई है. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
अजीबोगरीब मामला: जब 'मृत' व्यक्ति जिंदा होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा, सब रह गए हैरान
पिछले 24 घंटों में वर्षा के आंकड़े
जबलपुर - 4.8 मिमी
नरसिंहपुर - 4.0 मिमी
खजुराहो - 0.6 मिमी
सतना - 0.4 मिमी
छिंदवाड़ा - ट्रेस