Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी जिलों के एसपी ने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह बारिश के दिनों में कई बातों का ध्यान रखें. बारिश के दौरान यदि कोई नदी तूफान पर हो तो उसे पार करने की बिल्कुल कोशिश ना करें. यह पहला मौका है जब बारिश और बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी आगे आए हैं.
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कटनी में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा नर्मदा, चंबल, शिप्रा, गंभीर, काली सिंध, शिवाना सहित मध्य प्रदेश की कई नदियां का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है.
उज्जैन के SP ने लोगों से की ये अपील
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वो बारिश के दिनों में जान का खतरा उठाकर सफर न करें. पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने भी लोगों से कहा है कि नदी उफान पर होने के दौरान कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक नदी को पार करने की कोशिश न करें.
मध्य प्रदेश में हर साल बारिश के दौरान बाढ़ की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली जाती है. इस बार जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आगे आ गए हैं. धार एसपी मनोज सिंह एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि केवल अपराध रोकना ही पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि लोगों की जान माल की रक्षा करना उद्देश्य रहता है.
इसी वजह से प्राकृतिक आपदा और अन्य परिस्थितियों में भी पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार अपील कर लोगों को सचेत किया जाता है. जब बाढ़ जैसे हालात निर्मित होते हैं तब भी पुलिस की अलग-अलग एजेंसियां लोगों की जान माल की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है.