MP News: मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के शराब बंदी अभियान को लेकर अब कांग्रेसी नेता तंज कसने लगे हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेस मीडिया प्रभारी अब्बास हफीज खान (Abbas Hafeez khan)  ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब बंदी अभियान को लेकर लाचार हो गई हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है. राजा राम की नगरी ओरछा में उमा भारती को शराब की दुकान के सामने गौ माता तक को बांधना पड़ गया है.


शराब बंदी अभियान को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार तीखे तेवर दिखा रही हैं. उनके तीखे तेवर भारतीय जनता पार्टी के लिए ही परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. उमा भारती के अभियान से प्रदेश की महिलाएं खासी प्रभावित हैं. वोीं शराब बंदी अभियान को लेकर उमा भारती राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर स्थित मंदिर में तीन दिन तक अस्थाई मकान में रहीं. आखिरी दिन उन्होंने यहां प्रेसवार्ता भी संबोधित की. इसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को नसीहत और चैलेंज दोनों ही दिया. 


कांग्रेस कसने लगी हैं तंज
पूर्व सीएम उमा भारती येां से  राजा राम की नगरी ओरछा के लिए रवाना हुई. ओरछा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार के लिए मैंने वोट मांगे हैं, मुझे फांसी पर लटका दो. उमा भारती ने ओरछा में शराब दुकान के सामने गाय भी बांध दी. इधर उमा भारती के अभियान को लेकर अब कांग्रेसी नेता तंज कसने लगे हैं. कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व सीएम उमा भारती को गंभीरता से नहीं ले रहीं है. 


राज्य को बना दिया शराब का आदी- कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्बास हफीज खान ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि उमा भारती प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही हैं. उसके बावजूद भी बीजेपी की सरकार मानने को तैयार नहीं है. अब ये बीजेपी में सरपुट्टवल है, या पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई है. ये वो लोग जाने, लेकिन क्या वो भारतीय जनता पार्टी जो रामराज की कल्पना बताती है. रामराज स्थापित करना उनका उद्देश्य है. क्या वो इस तरह से शराब गली-गली में पहुंचाकर रामराज की स्थापना करेगी? पूरे मध्य प्रदेश को शराब का आदी बनाकर रामराज लाया जाएगा. क्या भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ चुनाव के लिए है?


बीजेपी को जनता देगी जवाब
उन्होंने कहा कि उमा भारती की बातों पर ध्यान न देकर वो क्या बताना चाहते हैं. उमा भारती का ये हाल हो गया है कि वो जगह-जगह शराब की दुकानों पर पत्थर मारती घूम रहीं हैं. एक पूर्व मुख्यमंत्री की ये स्थिति हैबीजेपी में. उसके बाद भीबीजेपी की सरकार सुनने को तैयार नहीं है. ये क्या संदेश है बीजेपी का. मुझे तो नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी रामराज्य को स्थापित करने के लिए बहुत संजीदा है और गंभीर है. नहीं तो वो उमा भारती की बातों पर ध्यान देती.


उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लाचार होना पड़ा कि वो राजा राम सरकार की नगरी में जाकर कलारी के बाहर गौमाता को बांधकर संदेश दे रही हैं कि पूरे प्रदेश में शराब बंदी कर दो. बीजेपी की कथनी और करनी का जवाब जनता देगी.


MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अडानी समूह के शेयर गिरने पर BJP को लिया आड़े हाथ, लगाए ऐसे आरोप