MP Weather News: मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुर, शिवपुरी मुरैना और भिंड में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है. इसके साथ ही दर्जन भर अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है. इस साल एक जून से 27 जुलाई तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके में औसत से 42 फीसदी अधिक बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एमपी के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा ग्वालियर,  सागर, दतिया, गुना, अशोक नगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, आगर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, बेतूल, देवास, दमोह और नर्मदापुरम भी बारिश हो सकती है.


औसत से भी अधिक हुई बारिश


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा में 81.4 मिमी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक जून से 27 जुलाई के बीच पूर्व मध्य प्रदेश में औसत के बराबर बारिश हुई है. जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 42 फीसदी अधिक बारिश हुई है. यदि पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो बैतूल में सबसे ज्यादा औसत से 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि सबसे कम औसत से 45 मिमी कम बारिश सीधी में दर्ज हुई है. 


पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा में 81.4 मिमी, सीधी में 17.4 मिमी, उमरिया में 11.6 मिमी, रतलाम में 5.2 मिमी, दमोह में 4 मिमी, सतना में 2.6 मिमी, जबलपुर में 2.2 मिमी, मंडला में 2मिमी, खंडवा में 1.9 मिमी, इंदौर में 1.4 मिमी, खजुराहो में 1.2 मिमी, खरगोन में 1 मिमी, भोपाल में 1 मिमी, ग्वालियर में 0.8 मिमी, सागर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 


मध्य प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पर अभी भी औसत से कम बारिश हुई है. इनमें अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, कटनी, झाबुआ, धार, दतिया, अलीराजपुर, भिंड, उमरिया, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, सतना, रीवा, पन्ना, निवाड़ी, नरसिंहपुर जिले शामिल है. इन जिलों में अभी और बारिश की जरूरत है. मध्य प्रदेश के शेष सभी जिलों में अभी तक औसत या औसत से अधिक बारिश हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस


Gwalior Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो शहर बदलने पर भी भरना होगा चालान, जानिए कौन वसूलेगा जुर्माना