Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लगभग आधे मध्य प्रदेश को मेघराज 2 दिन तक जबरदस्त भिगाएंगे. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लगभग 29 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मध्य प्रदेश के अंदर जून से लेकर अभी तक बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में होने वाली औसत वर्षा से लगभग 16 से 17% वर्षा पहले ही अधिक हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग के द्वारा फिर से सिस्टम एक्टिवेट होने की खबर दी गई है. बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई नदियां उफान पर हैं. इस बीच लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
 
इन जिलों में होगी भारी बारिश
सिस्टम सक्रिय होने की वजह से महाकौशल, चंबल, ग्वालियर, बुंदेलखंड, भोपाल (Bhopal) और नर्मदा पुरम संभाग में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आगामी 20 और 21 अगस्त को रायसेन, खंडवा, गुना, अशोकनगर, विदिशा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, उमरिया, सीहोर, अनूपपुर, कटनी और छिंदवाड़ा सहित कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.


Indore News: फर्जी एडवाइजरी के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली महिला कंपनी संचालक गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी


2 दिन भारी या अधिक भारी बारिश
मध्य प्रदेश के लगभग 30 जिले ऐसे हैं जिनमें मौसम विभाग द्वारा 2 दिन भारी या उससे अधिक वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि जलभराव की स्थिति होने पर किसी भी प्रकार के जलीय स्रोत में न जाएं और ना ही पुलिया या रास्ते पर पानी होने की स्थिति में रास्ता पार करें. अति आवश्यक होने पर ही बाहर यात्रा करें.


Jabalpur Mosquito Diseases: जबलपुर में पैर पसार रहा है डेंगू, मलेरिया और चुकनगुनिया, डेढ़ माह में मिले 45 मरीज