Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अंदर आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.यहां अलग-अलग जगहों पर बनी मौसम प्रणालियों का असर दिखाई दे रहा है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक तो कहीं भारी बारिश हो रही है.


इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट


मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के अंदर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मध्य प्रदेश के अंदर बारिश का मौसम फिर से बनने लगा है. जिसके चलते लगभग नौ जिलें भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं आगर शाजापुर गुना शिवपुरी नीमच मंदसौर धार सीहोर खरगोन जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.


Watch: उज्ज्वला योजना का टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, सीएम शिवराज ने मंच से ही किया सस्पेंड


बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता


वहीं कभी रुक-रुककर तो कभी तेज हो रही बारिश से किसान चिंतित है. किसान पहले से ही अतिवृष्टि बाढ़ से परेशान था लेकिन अब सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित है. दरअसल सोसायबीन की वैरायटी पककर कटाई के लिए तैयार है. सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को है जिन्होंने उधार लेकर मंहगा बीज खरीदकर बोवनी की थी. पहले तो समय पर कम बारिश होने से पौधों की वृद्धि रुक गई. स्थिति संभली तो फसल कटाई के समय बारिश से खड़ी फसल अंकुरण का खतरा मंडरा रहा है. किसानों की मानें तो सोयाबीन के अलावा मूंग, उड़द और मक्का आदि को भी नुकसान हो रहा है. बीते साल की तुलना में सोयाबीन का रकबा बढ़ा है. परेशान किसानों ने कृषि विभाग राजस्व विभाग एवं जनप्रतिनिधियों एवं बीमा कंपनियों से फसल नुकसानी के सर्वे के लिये अलग-अलग आवेदन दिए है.


भोपाल बारिश का नया रिकॉर्ड 74.80 इंच बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई तो वहीं सीहोर जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 8 बजे तक 7.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. वर्षा मापी केन्द्र सीहोर में 15.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 5.0, आष्टा में 2.0, जावर में 0.0, इछावर में 8.0, नसरुल्लागंज में 17.0, बुधनी में 3.0 एवं रेहटी में 5.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.


MP Crime: इंदौर में 7 साल की बच्ची की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी के घर पर चले हथौडे़,