Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के सभी संभागों में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है. जबकि आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश इलाकों में बारिश की चेतावनी दी जा रही है.


इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के रायसेन और नर्मदा पुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, सीहोर, सागर, आगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन में भी भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी जिले को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है. 


इन संभागों में हुई बारिश 
मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम, भोपाल, इंदौर संभाग के अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में और सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है. इनमें मुख्य रूप से पिपरिया में 10 मिमी, गोहरगंज, झिरनिया में 9 मिमी,  शाहपुर में 8 मिमी,  भाभरा, अमला अमरवाड़ा, लखनादौन में 7 मिमी, छपरा, अठनेर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. 



यह भी पढ़ें:


MP Sand Mining Policy: मध्य प्रदेश में नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, 5 साल के लिए मिलेगा ठेका


Indore News: इंदौर का ये मंदिर बना चर्चा का विषय, भक्तों को हो रहे शिव के ज्ञानवापी स्वरूप के दर्शन, जानिए-क्या है खास