Narottam Mishra: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल का हिस्सा बता है. उन्होंने जावेद अख्तर द्वारा पीएम मोदी की सुरक्षा पर लेकर किए गए ट्वीट पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जावेद अख्तर के इस ट्वीट को जाहिल की तरह बात करना करार दिया है. 


कला करें, कलाकारी नहीं
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी की सुरक्षा पर जावेद अख्तर द्वारा किए गए ट्वीट के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया. मंत्री मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल की तरह हैं. वे कलाकार जगत से आते हैं. वे कला करें, कलाकारी नहीं. जावेद अख्तर पीएम की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी जाहिल की तरह बात कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे गोधरा कांड, मुंबई ब्लास्ट जैसे आतंकी हमलों पर क्यों नहीं कुछ बोलते हैं. उस वक्त इनके मुंह पर ताला लग जाता है. वे पीएम की सुरक्षा के चूक पर ही क्यों केवल बोलते हैं. 


जावेद अख्तर ने किया था ये ट्वीट 
बता दें कि कलाकार जावेद अख्तर ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया था. जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "हमारे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है. जब वे एलएमजी बॉडी गार्ड से घिरे हुए बुलेट प्रूफ वाहन में थे, तो उन्होंने खुद के लिए एक काल्पनिक खतरे पर चर्चा की है. लेकिन उन्होंने दो सौ मिलियन भारतीयों को खुले तौर पर नरसंहार की धमकी मिलने पर कुछ नहीं कहा." नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर के अलावा दिग्विजय सिंह द्वारा संघ पर की गई टिप्पणी पर कहा कि दिग्विजय कांग्रेस के लिए दीमक की तरह हैं और कांग्रेस देश के लिए दीमक की तरह है. 


ये भी पढ़ें-


Bastar News: छह टेक्नीशियनों के भरोसे बस्तर का बड़ा अस्पताल, कोरोना जांच के लिए हफ्ते भर से पड़े हैं सैंपल


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने की सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक, जानें- कब होगा सीट बंटवारे का एलान