(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों से की शस्त्र लाइसेंस लेने की अपील, कहा- कुर्सी टेबल लेते हो मगर...
Bhopal News: उषा ठाकुर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी क्रांतिकारियों से परिचित रहे, इसलिए स्कूलों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर किए जाएंगे.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों से निवेदन किया है कि सभी लोग शस्त्र लाइसेंस लें. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में यह भी सलाह दी कि कोई भी शस्त्र का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा. शस्त्र का इस्तेमाल केवल आत्मरक्षा के लिए होगा. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस लेना जरूरी है. हम कुर्सी-टेबल लेते हैं लेकिन शस्त्र लाइसेंस क्यों नहीं लेते. संघ ने हमें लाठी रखना तो सिखाया है हमें शस्त्र लाइसेंस भी लेना चाहिए.
बता दें प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शनिवार को देर रात राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित 'स्वाधीनता आंदोलन का विमर्श तब और अब' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने आई थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ऊषा ठाकुर ने सभी को शस्त्र लेने की सलाह दी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर मौजूद थे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मुक्तिबोध ने की.
शहरों के बाद अब स्कूलों की बारी
मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी क्रांतिकारियों से परिचित रहे, इसलिए स्कूलों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर किए जाएंगे. मेरे विधानसभा क्षेत्र से मैंने ये कार्य शुरू भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि सावरकर जी का जीवन राष्ट्रहित के लिए सर्वोपरि था. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक चौक चौराहे सड़क व शहरों के नाम बदले जा रहे थे लेकिन सरकारी स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. इस बात का खुलासा स्वयं प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में तो स्कूलों के नाम बदलने शुरू भी हो गए. कार्यक्रम को मुख्य वक्ता केन्द्रीय सूचना आयुक्त माहुरकर ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सावनकर नेशनल सिक्योरिटी के पितामाह थे.
यह भी पढ़ें: