(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानें
Indore News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को देखकर आंसू मत बहाना. सजग रहना कि आपके आसपास कहीं कोई फाइल्स तो तैयार नहीं हो रही है.
Madhya Pradesh Minister Usha Thakur: बीजेपी की फायर ब्रांड मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गयी है. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देखकर आंसू मत बहाओ, सजग रहकर नजर रखो कि कहीं आपके आसपास कोई फाइल्स तो तैयार नहीं हो रही है. उन्होंने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष की तरफ से किए जा रहे अतिक्रमण (Encroachment) की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही.
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कही ये बात
दरअसल सोमवार को इंदौर में लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस कार्यक्रम था. जिसमे शामिल होने प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर पहुंची थी. यहां उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद से जहां-जहां जो-जो षड्यंत्र हुए हैं, उन्हें समूल नष्ट करना होगा. वहीं मंत्री उषा ठाकुर ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर ये भी कहा कि ये फिल्म देखकर आंसू मत बहाना, सजग रहना कि आपके आसपास कहीं कोई फाइल्स तो तैयार नहीं हो रही है.
अतिक्रमण का भी किया जिक्र
मंत्री उषा ठाकुर ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष की तरफ से किए जा रहे अतिक्रमण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये अतिक्रमण और अवैध कब्जे आगे जाकर दुखों का कारण होगा. इसलिए अभी से सजग होना होगा. उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों और एमएसएमई और उद्योगपतियों से अवैध कब्जे चिह्नित करने का आग्रह किया ताकि कार्रवाई की जा सके.
लाउडस्पीकर को लेकर कही ये बात
मंत्री उषा ठाकुर कहा कि अपना-अपना संकल्प है कि वो किस तरह से पूजा-अर्चना करें. वहीं, लाउडस्पीकर को लेकर कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर बहुत ज्ञापन शिकायतें मिली हैं और सभी चाहते हैं कि इस तनावग्रस्त जिंदगी में शोर-शराबा कम किया जाए जिसके लिए देश के सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि ये देश पंथनिरपेक्ष है. हम सब अपनी-अपनी पूजा पद्धतियां अपनाएं और इस तरह से पद्धति अपनाएं ताकि क्षेत्र की सुख शांति भंग ना हो. किसी को भी अतिरिक्त शोर-शराबा करके सुख शांति भंग नहीं करनी चाहिए. शहर का और प्रदेश का सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बनाए रखना चाहिए ये हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें:
Singrauli: सिंगरौली में तेज रफ्तार का कहर-50 फीट गहरे कुएं में जा गिरा बाइक सवार, मौत