Corona Death Update: कोरोना से भारत में हुई मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की थी. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 47 लाख लोगों की मौत कोविड से हुई है. हालांकि डब्ल्यूएचओ के इस गणित को केंद्र सरकार सहित तमाम राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने नकार दिया है. मध्य प्रदेश के राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.


विश्वास सांरग ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल


मध्य प्रदेश राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, “  अगर भारत अच्छा काम करता है तो कुछ देश हमारे खिलाफ साजिश करते हैं. डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट (कोविड -19 के कारण भारत में मौतों की संख्या पर) प्रस्तुत की है जिसे सभी स्वास्थ्य मंत्रियों ने खारिज कर दिया है. डब्ल्यूएचओ ने जो आंकड़े दिए हैं वे बिना किसी तथ्य के हैं.”



WHO ने अपनी रिपोर्ट में भारत में कोविड से 47 लाख मौतों का अनुमान लगाया है


बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में भारत में कोविड-19 महामारी के चलते करीब 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान लगाया है. डब्ल्यूएचओ की तरफ से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया कि भारत में जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच करीब 47 लाख लोगों की मौत कोविड से हुई है. गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ का ये आंकडा,आधिकारिक तौर पर दिए गए आंकड़े से करीब 10 गुणा ज्यादा है. हालांकि केंद्र सरकार सहित तमाम विशेषज्ञों ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल? यहां चेक करें दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में तेल की ताजा रेट लिस्ट


Ujjain News: चप्पल चोरी की शिकायत पर छानबीन करने गांव पहुंची पुलिस, इलाके भर में चर्चा