MP News: पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी अभियान को शिवराज सरकार के इस मंत्री का मिला साथ, कही ये बात
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार पर शराबबंदी को लेकर अपनों का ही दबाव बढ़ता जा रहा है. पहले पार्टी की नेता उमा भारती अब मंत्री विश्वास सारंग ने मोर्चा खोल दिया है.
MP News: मध्य प्रदेश में शराबबंदी अभियान को लेकर शिवराज सरकार की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान को शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का समर्थन मिल रहा है. मंत्री ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा भारती के अभियान का समर्थन किया है. मध्य प्रदेश शासन में चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उमा भारती का साथ देगें. इस बयान से मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है.
उमा भारती ने 14 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश में अभियान छेड़ने की बना रखी है योजना
दरअसल मंत्री विश्वास ने कहा है कि हम अपनी लीडर उमा भारती के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नशा अभियान को लेकर उमा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए जिसका मैं समर्थन करता हूं. बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ओरछा आईं थीं. उन्होंने बयान दिया था कि वह 14 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा अभियान चलाएंगी. आज शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री ने भी उमा का समर्थन कर शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंत्री के समर्थन से मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. इसके पहले उमा भारती ने यह अभियान चलाकर शिवराज की नींद उड़ा दी थी. और अब फिर घमासान होने के आसार दिखाई देने लगे हैं.
टीकमगढ़ पहुंचे थे मंत्री विश्वास सारंग
गौरतलब है कि मप्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार को टीकमगढ़ के दौरे पर रहे थे. प्रभारी मंत्री ने टीकमगढ़ पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान सर्किट हाऊस में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान पुलिस व्यवस्था काफी कड़ी लगाई गई थी, जिसमें विभिन्ना थाना प्रभारियों को तैनात किया गया था. इस दौरान एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वह बीजेपी कार्यालय में पहुंचे, जहां पर बैठक की और पदाधिकारियों से मुलाकात की. वहीं मीडिया से बातचीत भी की और इसके बाद छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम के लिए रवाना हो गए थे.
यह भी पढ़ें-