इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को उस वक्त सभी हैरान रह गए जब दिनदहाड़े एक घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक साथ 6 बदमाश पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बदमाश के पास पिस्टल थी. और बाकियों के पास चाकू थे.


डेढ़ लाख रूपये लेकर भागे बदमाश


जानकारी के मुताबिक भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर दिवंगत पंडित जय प्रकाश वैष्णव का घर है. जिन्होंने अपने बुद्धि कौशल और ज्ञान के बल पर उस समय अकूत संपत्ति हासिल की थी. अब इसी संपत्ति पर बदमाशों की नजर पड़ गई. जिसके चलते बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन उनके हाथ 9 करोड़ नही बल्कि डेढ़ लाख रूपये हाथ लगे. बता दें कि 9 करोड़ रुपये हथियाने के लिए बदमाशों ने हथियार के दम पर घर के सदस्यों को बंधक बनाया और आखिर में डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर भाग खड़े हुए.


सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की हरकत


बता दे कि गनप्वाइंट पर बड़ी लूट को अंजाम देने के इरादे से आए लुटेरे फिलहाल सीसीटीवी में कैद हो गए है. इस सीसीटीवी फुटेज में ना सिर्फ लुटेरों की हरकते कैद हुई बल्कि उनकी आवाज भी कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश पंडित जयप्रकाश का कामकाज संभालने वाली उनकी बेटी श्वेता को लूटने के इरादे से आए थे. लेकिन जब बदमाशों ने जब घर के सदस्यों को बंधक बनाकर 9 करोड़ की राशि और कीमती जेवर के बारे में पूछा तो उन्हें मुंह की खानी पड़ी. दरअसल नेहा ने ज्वेलरी को नकली बताकर बदमाशों से पीछा छुड़ाया तो बदमाश घर में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट ले गए और ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.


पुलिस ने दी जानकारी


वहीं परिजनों से जुड़े पवन शर्मा की माने तो बदमाश हथियारबंद थे और वो अलग इरादे से आए थे. एसपी महेशचन्द्र जैन ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर तफ्तीश जारी है. और जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ये भी पढ़ें-


कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार के इस घाट पर लगता है भूतों का मेला, बुरी आत्माओं को सिद्ध करने का चलता है खेल


विश्व शौचालय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ, स्वच्छता स्वस्थ समाज का आधारभूत घटक, जागरुक होने का लें संकल्प