Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इकलौते निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) की आज (10 फरवरी) को इंदौर कोर्ट में पेशी है. कमलेश्वर डोडियार पर विधायक बनने से पहले 21 नवंबर 2022 को एक युवती ने रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था. इसके अलावा भी विधायक डोडियार पर कई अन्य केस भी दर्ज हैं. निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार सैलान विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वह प्रदेश के इकलौते निर्दलीय विधायक हैं.
बता दें विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने साले के साथ बाइक से ही सैलाना से भोपाल आए थे और विधानसभा की कागजी कार्रवाई को पूरा किया था. विधायक कमलेश्वर डोडियार बाइक से 300 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचे थे. सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर युवती ने 21 नवंबर 2022 को रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था. इसके साथ ही विधायक कमलेश्वर डोडियार पर कई अन्य केस भी मामले दर्ज हैं.
बाइक के बाद सीधे लग्जरी कार से पहुंचे विधानसभा
सैलाना से विधायक बने कमलेश्वर डोडियार लगातार चर्चाओं में बवे हुए हैं. पहले वह बाइक से भोपाल पंहुचे, तो इसकी चर्चा जोर शोर से हुई. वहीं विधानसभा के पहले सत्र में किराए की गाड़ी से जब वह अपने परिवार को लेकर विधानसभा पहुंचे तब भी खऊब हो हल्ला हुआ था. वहीं अब दूसरे सत्र में विधायक कमलेश्वर डोडियार लग्जरी कार से विधानसभा पहुंचे तो वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने थे.
विधायक ने क्या कहा?
लग्जरी कार से विधानसभा पहुंचे कमलेश्वर डोडियार से जब एबीपी न्यूज ने बात की कि पहले आप बाइक से आए थे, अब अचानक लग्जरी कार से आएं हैं, तो इस पर विधायक डोडियार बोले कि यह मेरा अधिकार था और मैंने इस अधिकार का उपयोग किया है. विधायक ने कहा कि विधायक को उसके विधानसभा की बैंक से ही फाइनेंस पर गाड़ी मिलती है. पहले 15 लाख तक का लोन मिलता था, अब राशि बढ़ा दी गई है, जिसमें पांच प्रतिशत सब्सिडी होती है. विधायक को 50 लाख रुपये आवास के लिए मिलता है. मैंने गाड़ी ली, मैंने अपने अधिकार का उपयोग किया. मैंने 24 लाख 69 हजार रुपये का लोन लिया और यह मेरी खुद की गाड़ी है.