Madhya Pradsh News: मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसमें इजाफा करने की घोषणा की है. अब जूनियर डॉक्टरों को 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़कर मिलेगी. प्रदेश सरकार के लोक स्वस्थ और चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. 


विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड मिलने वाला है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा, सुपर स्पेशलिस्ट सहित अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक राशि में बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के डॉक्टरों को उनकी पात्रता के मुताबिक बढ़ी हुई राशि मिलेगी.


कितनी बढ़ी राशि?
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के डॉक्टरों को पहले 72,633 रुपये मिल रहे थे, जो अब बढ़कर 75,444 कर दिए गए हैं. इसी प्रकार द्वितीय वर्ष के राशि को 74,867 के स्थान पर 77,764 रुपये मिलेंगे. इसी तरह तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रुपये मिलेंगे.


इंटर्न और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भी राशि बढ़ी
इंटर्नशिप करने वाले राशि को 13,409 के स्थान पर 13,928 की राशि प्रति माह मिलेगी. इसी तरह सुपर स्पेशलिस्ट प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रुपये की राशि स्टाइपेंड के रूप में बढ़कर मिलेगी. इसी कड़ी में सीनियर रेसीडेंट राशि को 84,924 के स्थान पर 88,210 और जूनियर रेसीडेंट राशि को 59,223 के स्थान पर 61,515 रुपये की राशि मिलेगी. गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर लंबे समय से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस मुद्दे को लेकर वह कई बार हड़ताल भी कर चुके थे.



यह भी पढ़ें:  सागर में मां और दो बेटियों की हत्या, घर में मिले खून से लथपथ शव, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने है घर