मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है लेकिन अभी वैसी बारिश नहीं हुई जैसी लोगों को उम्मीद थी. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बीते 3 दिनों से बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखी गई है. हल्की बूंदाबांदी के कारण उमस बढ़ने की वजह से कई क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही नजारा कल राजधानी भोपाल और सीहोर में देखा गया जहां दिन के समय उमस के चलते शहर वासियों को तीखी गर्मी का सामना भी करना पड़ा.
बारिश का इंतजार कर रहे लोग
यही हाल अभी प्रदेश के कई इलाकों का है क्योंकि जब तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय होकर बारिश नहीं करेगा तब तक तापमान में गिरावट नहीं होगी. प्रदेश के निवासी लगातार मानसून की सक्रियता और बारिश का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि मानसून के पूरी तरह सक्रिय न होने का असर फसलों और भूमि पर भी पड़ रहा है.
मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से चार दिन से प्रदेश में मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है. इस वजह से बारिश में कुछ कमी आने से तापमान भी बढ़ने लगा है. 26 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हालांकि तापमान बढ़ने से कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बौछारें रहेंगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में हवा के ऊपरी भाग में एक अपतटीय द्वोणिका के रूप में बना है. इस चक्रवात को लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर एक ट्रफ फीट लाइन बनी हुई है. इस मौसम प्रणाली के असर से कुछ नमी आने के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा हो रही है.