Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग में रविवार (23 जून) को मानसून का इंतजार खत्म हो गया. रविवार को जबलपुर सहित संभाग के कई जिलों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी. जबलपुर में शाम को तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे पहले दोपहर के वक्त जमकर बादल गरजे. जबलपुर संभाग में आज भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.


स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक बीते साल 25 जून को शहर में मानसून आया था तो इस बार दो दिन पहले ही रविवार 23 जून को इसकी आमद दर्ज हुई है. जबलपुर के अलावा कटनी, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भी मानसून आने की घोषणा की गई है. एक्सपर्ट के अनुसार मानसून के आने पर भले ही शहर में जोरदार बारिश नहीं हुई लेकिन आगे अच्छी बारिश की आस है. 


आने वाले दिनों में हो सकती है अच्छी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के साथ राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. साथ ही एक नया सिस्टम भी बंगाल की खाड़ी में बन रहा है, जो आने वाले दिनों में जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश करा सकता है.


भोपाल मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर वेद प्रकाश के मुताबिक मानसून ने आधे मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है.अगले तीन-चार दिनों में पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश हो सकती है. जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


एमपी के इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: Vande Metro से होगा इंदौर से उज्जैन तक का सफर, जानें स्पीड-समय और किराये की पूरी जानकारी