MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बदली मानसून की दिशा, अब इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
MP News: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बेतूल, खरगोन, धार और बड़वानी जिले में भारी बारिश की संभावना है.
![MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बदली मानसून की दिशा, अब इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी Madhya Pradesh Monsoon direction changed heavy rain in these 5 districts ANN MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बदली मानसून की दिशा, अब इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/01525e094dd9c1f2c219d17467303d3a1661948787074489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार मानसून अपनी गति और दिशा दोनों परिवर्तित कर रहा है. एक बार फिर पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, अभी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थोड़ा थमा है, जिससे राहत पहुंची है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बेतूल, खरगोन, धार और बड़वानी जिले में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
इसके अलावा शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए थे. अभी बाढ़ का सिलसिला थोड़ा थम गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से कई जिलों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है.
तापमान में हुई वृद्धि
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल एवं निकटवर्ती स्थानों पर अधिकतम तापमान 31 तथा न्यूनतम 23 डिग्री से. दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर संभाग के जिले तथा हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले में बिजली गरजने की चेतावनी भी दी गई है.
इन जिलो में औसत से ज्यादा और कम बारिश
मध्य प्रदेश के आगर मालवा, राजगढ़, गुना और भोपाल में औसत से बहुत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, रीवा और सीधी में औसत से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के इन जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में सामान्य और सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)