Madhya Pradesh Monsoon Alert: मध्य प्रदेश में इस बार मानसून खासा मेहरबान है. मानसून के दस्तक देने के बाद से आज दिनांक 30 जुलाई तक प्रदेश में कोटे से आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि सबसे ज्यादा बारिश के मामले में सिवनी नंबर-1 चल रहा है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


बता दें मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. मानसून को 38 दिन हो गए हैं, जबकि इन 38 दिनों में प्रदेश की एवरेज कोटे से आधे से ज्यादा बारिश (50 प्रतिशत) हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के सिवनी जिले में दर्ज की गई, जहां 31.26 इंच बारिश हुई है. 


इधर मौसम विभाग ने आज भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं. जबकि इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 


31 से फिर एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई या 1 अगस्त से फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा. मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, दमोह, कटनी, मैहर, उमरिया, मंडला, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी. जबकि एक और दो अगस्त को रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, सिंगरौली, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर व दमोह जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.


11 बांधों के गेट खोले गए
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते 11 बांधों के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश मंदसौर में दर्ज की गई. 


यह भी पढ़ें: एमपी: हाईवे के बाद अब रेलवे पर मुआवजे का खेल, काम शुरू होने से पहले बना दिए गए 1500 मकान