Madhya Pradesh Monsoon: मध्य प्रदेश भले ही अभी मानसून ने अपनी दस्तक ना दी हो, लेकिन प्री मानसून की बारिश राहत दे रही है. मंगलवार को भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम भी खुशनुमा हुआ. वहीं आज भी प्रदेश के 22 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंट अलर्ट है. भोपाल में सुबह 5 बजे से रिमझिम बारिश का दौर भी शुरू हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में मानसून अगले 2-3 दिन में दस्तक दे सकता है. फिलहाल मानसून महाराष्ट्र में स्थिर है. इधर वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में प्री मानसून की एक्टिविटी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून की एक्टिविटी जारी है, जबकि कई जिले में अभी भी गर्मी की तपन से तप रहे हैं.
कहीं एक तो कहीं दो इंच बारिश
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान टीकमगढ़ में 2.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि गुना में 1.8, राजगढ़ में 1.6, सिवनी में 1.2 इंच बारिश हुई. जबकि भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, नर्मदापुरम में बारिश हुई, जिससे इन जिलों में मौसम खुशनुमा हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
आज इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, छतरपुर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
इन जिलों में गर्मी का सितम
प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कई जिलों में राहत की बारिश हो रही, जबकि कई जिले गर्मी से तप रहे हैं. मंगलवार को कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. इनमें ग्वालियर का तापमान 44.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि पृथ्वीपुर निवाड़ी में 43.7, रीवा में 42.4, सीधी 42.2, शिवपुरी 42.0, चित्रकूट 41.7, गुना 41.5, बिजावर 41.2, खजुराहो 41.0 और जबलपुर में 40.8 अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: बुधनी में मचेगा घमासान, एक सीट पर टिकट के लिए उम्मीदवारों की भरमार, जानें कौन-कौन है दावेदार?