MP Monsoon Date: मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरा अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, अगले 48 से 60 घंटे के बीच मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है. फिलहाल, मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ कई जिलों में प्री-मानसून की हल्की बरसात भी देखी गई है. 


सोमवार 17 जून की अलसुबह भोपाल में तेज बारिश हुई. वहीं, सतना में भी दोपहर को मौसम ने हल्की करवट ली और शहर को बारिश से सराबोर कर दिया. हालांकि, मानसून अभी गुजरात तक पहुंचा है और एमपी आने में कुछ समय लग सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से ढाई दिन के अंदर मध्य प्रदेश में बारिश आ सकती है. 


मध्य प्रदेश में ओले पड़ने की भी संभावना
आईएमडी ने अलर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओले पड़ने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के दतिया और बेतूल में ओलाबारी हो सकती है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश के छतरपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.


मध्य प्रदेश के 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से 43 में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, शाजापुर आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, इंदौर, रतलाम, निवाड़ी, पांढुर्णा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है.


मध्य प्रदेश में मानसून आने में हुई देरी
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पहले पूरब की ओर से आ रहा था, लेकिन अब दिशा बदल गई है. अब मानसून पश्चिम की तरफ से आ रहा है. इसलिए अब प्रदेश में बादलों की एंट्री 2 से तीन दिन लेट होने वाली है. दक्षिण पश्चिम में हवाओं का सर्कुलेशन होने से नमी आ रही है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश देखने को मिल रही है. 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने पर CM मोहन यादव ने इस नेता की तारीफ की, बोले- 'पहली बार...'