Bhopal Rain: भोपाल में जमकर बरसे बदरा, सड़कों पर जगह-जगह जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Rainfall in Bhopal: भोपाल में तेज बारिश से कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी बढ़ रहा है. जोरदार बारिश से सड़कों और चौराहों पर पानी भरा हुआ है.
Heavy Rain in Bhopal: राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है. तेज बारिश की वजह से सडकों पर पानी ही पानी हो गया है तो वहीं निचली बस्तियों में जलभराव जैसी स्थिति भी बन रही है. स्थितियों का जायजा लेने के लिए भोपाल में बने कंट्रोल रूम में महापौर मालती राय पहुंची और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी करीब 7 घंटे बारिश हुई थी, जबकि आज सुबह से ही फिर से बारिश का दौर जारी है. कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है. कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी बढ़ रहा है. आज सुबह तक जलस्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है. साढ़े तीन फीट पानी आते ही तालाब फुल हो जाएगा.
सडकों पर भरा पानी
झमाझम बारिश की वजह से जहां एक तरफ भोपाल में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ निचली बस्तियों सहित सडकों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. बीडीए रोड अवधपुरी के पास अमर पैलेस के सामने सड़क पर जलभराव है. इसी तरह रेडक्रास हॉस्पिटल के पास चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को घर से निकलने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
अब तक 21 इंच बारिश
भोपाल में 23 जून को बारिश की एंट्री हुई थी, तभी से बारिश का दौर जारी है. भोपाल में कुल सामान्य बारिश का टारगेट 37.6 इंच है, जबकि अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है. भोपाल में सामान्य बारिश में अब महज 16.6 इंच बारिश की दरकार है. मौसम विभाग ने इस बार भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है. पिछली बार 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.
ये भी पढ़े: इंदौर में बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल, टीम पर पत्थरबाजी, महिला ने किया फांसी लगाने के प्रयास