Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने 21 जून को दस्तक दी थी. मानसून आए 34 दिन हो चुके हैं. इन 34 दिन में मध्य प्रदेश में 35 प्रतिशत (14.6 इंच) बारिश हो चुकी है. बीते 5 दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. आज भी प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


मौसम विभाग के अनुसार आज गुना, शाजापुर में भारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उज्जैन, श्योपुर, देवास, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भी तेज बारिश होगी, जबकि ग्वालियर, इंदौर, सहित प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.


इस वजह से हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है. लोग प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेश के रूप में एक्टिव है. जबकि एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नार्थ गुजरात में है यह भी मानसून ट्रफ में मर्ज हो गया है, जिसकी वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2-3 दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. 


पांच बड़े शहरों की एवरेज बारिश
25 जुलाई तक पांच बड़े शहरों की एवरेज बारिश की बात करें तो इंदौर में 12.74 इंच बारिश होना थी, जबकि तक 12.53 बारिश हो चुकी है. भोपाल में 15.17 इंच बारिश का एवरेज आंकड़ा है, जबकि अब तक 19.64 इंच बारिश हो चुकी है. जबलपुर में 16.78 इंच बारिश होना थी, जिसके विपरीत 15.03 इंच बारिश हो चुकी है. 


ग्वालियर में 9.75 इंच बारिश होना थी, जो अब तक 13.23 इंच बारिश हो चुकी है. इसी तरह उज्जैन में 13.04 इंच बारिश होना थी, जबकि अब तक 11.20 इंच बारिश हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: क्या तंत्र-मंत्र के लिए उज्जैन में काटी गई थी काले कुत्ते की टांग? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा