Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना महामारी का हॉटस्पॉट रहे इंदौर (Indore) जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों में संक्रमण पाए गए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा अब बूस्टर डोज (Booster Dose) की व्यवस्था भी की गई है. बावजूद इसके इंदौर में करीब 21 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के बूस्टर डोज की एहतियाती खुराक अब तक नहीं ली है. दरअसल ये 21 लाख पात्र लाभार्थी हैं जिन्होंने वैकल्पिक टीकाकरण नहीं कराया है. 


टीकाकरण अधिकारी ने क्या बताया
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में करीब 25 लाख पात्र वयस्कों को कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का लक्ष्य तय किया गया था, जबकि इनमें से महज 3.19 लाख लोगों ने ही यह डोज लगवाई है. उन्होंने बताया कि 21.81 लाख वयस्कों को यह डोज अभी भी लगाई जानी बाकी है.


Jabalpur Hopital Fire: जबलपुर के 12 अस्पतालों का रजिस्ट्रेश हुआ रद्द, अग्निकांड के आरोपी डॉक्टर की क्लिनिक पर पथराव


15 दिनों में 1.36 लाख को डोज
वहीं मुफ्त टीका शुरू होने के बाद बड़ी संख्या को लेकर गुप्ता ने कहा कि सरकार के 15 जुलाई से कोरोना वायरस की बूस्टर डोज मुफ्त में लगाए जाने के फैसले के बाद इसे लेने वाले वयस्कों की तादाद बढ़ रही है. पिछले 15 दिनों के दौरान हमने जिले में 1.36 लाख वयस्कों को डोज लगाए है.


बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 2.11 लाख मरीज मिले हैं और इनमें से 1,467 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इंदौर में एक बार फिर करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.


MP News: गुना में लगाई जाएगी भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा, मध्य प्रदेश में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी