Madhya Pradesh Balaghat Petrol Price: पेट्रोल (Petrol) की ऊंची कीमतों ने जहां देशभर में आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा से सटे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में पेट्रोल की दरें पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से 7.93 रुपए अधिक हैं. ऐसे में लोग बॉर्डर पार कर पेट्रोल के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ जाते है. 21 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की दरो में 5.17 रुपए का उछाल आया है.


बिगड़ गया है लोगों का बजट 
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की ऊंची दरों ने आम लोगों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टरों, बस ऑपरेटर और सभी वर्ग के लोगों की जेब पर भारी असर डाला है. आलम ये है की जिनके पास कार है वो जिले से सटी 10-12 किलोमीटर की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ जाकर गाड़ियों में पेट्रोल डलवा रहे हैं. रोज बढ़ते दामों ने मोटर साईकिल मालिको का भी बजट बिगाड़ दिया है.


आमदनी पर पड़ रहा है असर
स्थानीय निवासी मनोहर का कहना है कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी भारी उछाल है. पिछले एक सप्ताह में ही डीजल के रेट में 4.91 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मोटर मालिक रोज भाड़ा बढ़ा नहीं सकते और ना ट्रांसपोर्टर किराया, ऐसे में सारा असर आमदनी पर पड़ रहा है. आलम य है की ज्यादातर ट्रक खड़े कर दिए गए हैं. आम लोग भी बढ़ती कीमतों से परेशान हैं.


इस वजह से बढ़ी कीमत 
पेट्रोल की दरों आया उछाल रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मध्य प्रदेश का बालाघाट अंतिम जिला है. प्रदेश के बाकी हिस्सों की तुलना में यहां पेट्रोल डीजल 3 से 4 रुपए प्रति लीटर महंगा है, जिसका कारण ऑयल कंपनियां डीपो से बालाघाट की दूरी को बता रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: PM आवास योजना के 14 हजार हितग्राहियों का पक्के घर का सपना होगा साकार, पीएम मोदी आज कराएंगे गृह प्रवेश


MP News: मध्य प्रदेश के 546 गांवों में दौड़ेंगी राज्य परिवहन की बसें, विदिशा से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत