(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hijab Controversy: खंडवा में हिजाब के समर्थन में लगा पोस्टर, लिखा- 'तुम नकाब में रहो, दुनिया औकात में रहेगी'
Poster in Support of Hijab: मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने हिजाब के समर्थन में कई जगहों पर पोस्टर लगाये हैं. पोस्टर में लिखा है "तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी."
Madhya Pradesh: कर्नाटक (Karnataka) से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) धीरे-धीरे पूरे देश में फैलना शुरू हो गया है. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कई जिलों में हिजाब विवाद को लेकर पोस्टर वार (Poster War) चल रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन (Ujjain) के बाद, अब खंडवा (Khandwa) में भी हिजाब के समर्थन में चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. हिजाब के समर्थन वाली यह पोस्टर फोटो मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी (Madhya Pradesh Minorities Development Committee) ने खंडवा के कुछ स्थानों पर लगाए हैं.
हिजाब के समर्थन (Hijab Support) में लगाये पोस्टर में क्या है?
अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने खंडवा में जिन पोस्टरों को लगाया है, उसमें हिजाब पहनने की अपील की गई है. पोस्टर में लिखा है, "तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी." इस तरह के पोस्टर शहर के गुलशन नगर (Gulshan Nagar) क्षेत्र में भी लगाये गए हैं. शहर में इस तरह के बैनर पोस्टर लगाने को लेकर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष अशफाक सीगड़ ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य हिजाब के लिए मुस्लिम महिलाओं को प्रेरित करना है."
अशफाक सीगड़ (Ashfaq Segad) ने इस संबंध में आगे बताया कि, "हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है. भारत की जो संस्कृति है, वह भी नकाब और घूंघट (Mask and Veil) की रही है." उन्होंने कहा कि, "भारतीय महिलायें (Indian Women) विदेशों में इसी सादगी और सुन्दरता के लिये पहचानी जाती हैं. पोस्टर बैनर लगाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को हिजाब के लिए प्रेरित करना है.
कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया टूलकिट का हिस्सा
हिजाब विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिव (National secretary General) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की भी इंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं. इस पूरे विवाद को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्हों ने इस पूरे विवाद को प्रायोजित भी बताया है.
भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापिसी गैंग
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 11, 2022
हिज़ाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है सभी के तार आपस में जुड़े हुये हैं सब कुछ प्रायोजित है।
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट (Tweet) में कहा है कि भारत में जब भी चुनाव आते हैं तब कोई ना कोई गैंग प्रकट हो जाता है. कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग तो कभी अवार्ड वापसी गैंग तो कभी मोमबत्ती गैंग. उन्होंने हिजाब विवाद को लेकर एक प्रायोजित मुद्दा करार दिया. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय कई बार अपने बयानों को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं. उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब हिजाब विवाद को लेकर सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है.
यह भी पढ़ें:
Karnataka Hijab Row: तौकीर रजा का हिजाब को लेकर विवादित बयान, BJP-RSS के लोगों पर लगाया बड़ा आरोप