Sadhvi Pragya Thakur Corona positivity: कोरोना के खतरे के बीच कई तरह की सावधानियों के साथ सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. वहीं बजट सत्र के शुरू होने से चंद घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बता दें कि अब तक कई सासंद कोरोना संक्रमति पाए जा चुके हैं. 


साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करा लें. गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आधी रात को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है. प्रभू से प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ रहें.”






 


कोरोना के साये के बीच दूसरी बार देश का बजट होगा पेश


गौरतलब है कि कोरोना के खतरे के बीच दूसरी बार देश का बजट पेश होने जा रहा है. वहीं कोरोना की थर्ड वेव के दौरान कई सांसद भी जानलेवा महामारी की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि बजट सत्र शुरू होने से महज 10 दिन पहले यानी 20 जनवरी तक संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


राष्ट्रपति कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को आज संबोधित करेंगे


इसी के साथ बता दें कि सोमवार यानी आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. वहीं मंगलवार को 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. कोरोना खतरे के मद्देनजर ,शुरूआती दो दिनों को छोड़ कर, 2 फरवरी से दोनों सदनों की कार्यवाही दो अलग-अलग शिफ्ट में चलाने का फैसला किया गया है. दरअसल 2 फरवरी से राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और लोक सभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Yamuna Pollution: यमुना में बह रहा है जहरीला पानी, यमुना की सफाई का वादा कब पूरा करेंगे केजरीवाल ?


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां