Bhopal News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज छह-सात महीने का समय ही शेष बचा है. संभवत: अक्टूबर महीने में आचार संहिता लग जाएगी और नवंबर महीने में चुनाव होने के कयास लगाए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेता बैठकें आयोजित कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. चुनावी रणनीति के सिलसिले में आज राजधानी भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है. आज शाम सात बजे आयोजत होने वाली बैठक में बीजेपी के सांसद और विधायक जुटेंगे, जिसमें रणनीति बनाई जाएगी.


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात’ कार्यक्रम और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर अलग-अलग बैठकें आयोजित होंगी. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. 


दो चरणों में होगी बैठक
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी के अनुसार आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दो चरणों में बैठक का आयोजन किया गया है. पहले चरण की बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी. सुबह 11 बजे प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला ध्यक्ष एवं बूथ प्रबंधन के जिला प्रभारी बैठक में शामिल होंगे. जबकि दूसरे चरण की बैठक शाम सात बजे आयोजित होगी. इस बैठक में प्रदेश के बीजेपी सांसद और विधायक शामिल होंगे.


बनाई जाएगी रणनीति
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी के अनुसार दोनों ही बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को चुनावों को लेकर जिम्मेदारी दी जाएगी. अपना बूथ करें मजबूत का मंत्र दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Defamation Case: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि केस में आरोप तय, जानें- क्या है पूरा मामला?